Himachal to Aanandpur Sahib Tour 2023 Orgenized by RMJ Himachal
.jpg)
Himachal to Aanandpur Sahib Tour 2023 Orgenized by RMJ Himachal RISING MOUNTAIN JOURNEY of Himachal (RMJ Himachal) ने 03 दिसम्बर 2023 रविवार को आनंदपुर सहिव अथवा विरासत-ए-खालसा के लिए एक दिन का Tour Orgenize किया है. जोकि RISING MOUNTAIN JOURNEY of Himachal (RMJ Himachal) के संचालक जतिन शर्मा द्वारा Orgenize किया जा रहा है. यदि आपमें से कोई जाने के इच्छुक है तो वे निचे दिए गये विवरण को पढ़कर हमसे संपर्क कर सकते है. यह Tour रविवार सुबह 08:00 बजे चैलचौक, मंडी हिमाचल प्रदेश से शुरू होगा. आनंदपुर सहिव: आनन्दपुर साहिब (Anandpur Sahib) भारत के पंजाब राज्य के रूपनगर ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है। यह शिवालिक पर्वतमाला के चरणों में सतलुज नदी के समीप स्थित है। आनन्दपुर साहिब सिख धर्म से सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। यहाँ दो अंतिम सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी, रहे थे और यहीं सन् 1699 में गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना करी थी। यहाँ तख्त श्री केसगढ़ साहिब है, जो सिख धर्म के पाँच तख्तों में से तीसरा है। यहाँ बसंत होला मोहल्ला का उत्...